छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा…जनजाति समाज के लोग शिक्षित हों, जागरूक बनें…जनजाति हितरक्षा मंच के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात…

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में जनजाति हितरक्षा प्रांत प्रमुख कृष्ण कुमार वैष्णव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने जनजातियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल से चर्चा की।



राज्यपाल ने कहा कि संविधान में जनजातियों को अनेक अधिकार दिए गए हैं और उन सभी प्रावधानों एवं शासन की योजनाओं की जानकारी रखें तथा उनका लाभ उठाएं। अपने बच्चों को जरूर स्कूल भेजें। जो बच्चे स्कूल-कॉलेज जा रहे हैं वे किसी भी स्थिति में बीच में स्कूल जाना ना छोड़ें। समाज के लोग शिक्षित और जागरूक हों। जड़ीबूटियों से संबंधित उन्हें जो पारंपरिक ज्ञान हो उसे संरक्षित रखें और दूसरों को भी इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि वन समितियों को चार गुठली से चिरौंजीं निकालने की मशीन देने हेतु आवश्यक सहयोग देने का प्रयास किया जाएगा।


WP-GROUP

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि जो वन समितियां कार्यरत हैं, वे वनोपज से संबंधित व्यवसाय को अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती है। वनोपज की बाजार में इनके अच्छे दाम मिलते हैं। सुश्री उइके ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर चर्चा की जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समाज के लोग संगठित रहें और अपनी समस्याओं को शासन के समक्ष रखें, उनकी बातें सुनी जाएगी और समाधान होगा। इस अवसर पर कवर्धा जिले के विभिन्न गांव के जनजाति समाज के सदस्य उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने दी दस्तक…अम्बेडकर अस्पताल में पीडि़त भर्ती…स्वास्थ्य मंत्री ने कहा…सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया…

Back to top button
close