
रायपुर। कोरोना वायरस ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है। राजधानी रायपुर में कोरोना का सस्पेक्टेड मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल जांच के लिए नागपुर लैब भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मरीज कोरोना से पीडि़त है की नहीं।
इसे लेकर विधानसभा परिसर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना का सस्पेक्टेड मरीज मिला है। केन्या और दुबई से होते हुए एक मरीज रायपुर पहुंचा है।
जिसमे कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उसका सैंपल जांच के लिए नागपुर भेजा गया है। फिलहाल मरीज को राजधानी के अम्बेडकर हॉस्पिटल में अलग से रखा गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सावधानी बरती जा रही है।
वहीं दंतेवाड़ा जिले में भी कोरोना वाइरस का सन्दिग्ध मिला है। उसका ब्लड सेम्पल एम्स हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया है। कहा जा रहा है कि 48 घंटे बाद उसका रिपोर्ट आएगी। मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपीएस शांडिल्य ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी देखें :
बिलासपुर : कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिले में पूरी तैयारी..कलेक्टर ने की समीक्षा…