क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

कार बेचने OLX पर विज्ञापन डालकर Online ठगी…

रायपुर। मारुती स्विफ्ट डिजायर कार की ऑनलाईन ब्रिकी का विज्ञापन देकर 15 हजार रुपये का टोकन लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज करायी गई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार धनगर मोहल्ला टिकरापारा निवासी नंदकिशोर साहू 35 वर्ष पिता अलखराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मोबाईल फोन नंबर 79996-22454 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ओएलएक्स में मारूति स्विफ्ट डिजायर कार बेचने के लिये विज्ञापन डाला था व कार खरीदने के लिये दिये गये नबंर पर कॉल करने पर कार का सौदा कर टोकन के तौर पर 15 हजार रुपयें खाता में जमा करवाने के बाद नबंर बंद कर दिया।

प्रार्थी की रिपोर्र्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

यह भी देखें : आनलाईन शॉपिंग…खाते से हजारों रुपये गायब… 

Back to top button
close