Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामा…कांग्रेस के कुछ विधायक लापता…भाजपा के संपर्क में होने की चर्चा…

भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामा चल रहा है। कांग्रेस के कुछ विधायक लापता है। कहा यह भी जा रहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को एक होटल में रखा था। अब खबर आ रही है कि कांग्रेस विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भोपाल लाया जा रहा है।

मंगलवार देर रात से शुरू हुए इस घटनाक्रम में कहा गया था कि बीजेपी ने कथित तौर पर कांग्रेस के 11 विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक होटल में रखा था।



कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने को लेकर बीजेपी ने 11 विधायकों को पाला बदलने के लिए 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। अब इन्हीं में से 4-5 विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भोपाल ले जाए जाने की बात सामने आई है।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में दावा किया था कि इनमें से 7 विधायकों को बीजेपी के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। अब सिर्फ 4 विधायक ही बीजेपी के पास हैं।
WP-GROUP

इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि इन सभी विधायकों को कर्नाटक के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है। आपको बता दें कि मानेसर के एक होटल में विधायकों के होने की सूचना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पार्टी नेता जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह के साथ होटल पहुंच गए थे।

कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर बीजेपी के ऊपर आरोप लगाया था। जीतू पटवारी ने कहा था कि बीजेपी गलत तरीकों का इस्तेमाल कर सरकार तोडऩे की कोशिश कर रही है। लेकिन बीजेपी की ऐसी कोई कोशिश कामयाब नहीं होगी। हमारे सब विधायक हमारे साथ हैं, बल्कि बीजेपी के भी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO रायपुर : भाजपा पार्षदों का निगम कार्यालय में हल्ला बोल… अश्वनीनगर, डंगनिया, सुंदरनगर सहित कई वार्डों में गंदे पानी की शिकायत…

Back to top button
close