छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: छोटे-छोटे भू-खण्डों को बनाए गार्डन…विधायक ने सरोवर-धरोहर योजना का किया निरीक्षण…प्रथम सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी किया अवलोकन…विकास ने अधिकरियों को दिए निर्देश…

रायपुर। सरोवर-धरोहर योजना के तहत रायपुरा तालाब और टाटीबंध तालाब का विधायक ने किया निरीक्षण,तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया साथ ही विधायक विकास उपाध्याय ने टाटीबंध के ढांचा भवन कॉलोनी में मकानों के मध्य रिक्त पड़े हुए छोटे-छोटे भू-खण्डों को गार्डन के रूप में उपयोग करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

क्षेत्रीय विधायक होने के नाते विकास ने बताया आज विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त निर्माणाधीन प्रथम सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार एवम जोन कमिश्नर भी थे।





WP-GROUP

उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम शाला के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्कूल शिक्षा मंत्री निवेदन किया भी किया था जिस पर उन्होंने स्वीकृती प्रदान की। इस शाला के प्रारम्भ होने से रायपुर पश्चिमविधानसभा के रामसागरपारा, आमापारा,बजरंनगर,ईदगाहभाठा,रामकुंड,बजरंग नगर,आमानाका,डंगनिया,कुकुरबेडा,रामनगर,सरोना,रायपुरा सहित अन्य वार्ड की जनता भी लाभन्वित होगें।

यह भी देखें : 

VIDEO: साइकल पर विधायक…विधानसभा क्षेत्र का कर रहे है दौरा…निर्माण कार्यो का जायजा लेकर खुद चला रहे है रोड़ रोलर…

Back to top button
close