छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: साइकल पर विधायक…विधानसभा क्षेत्र का कर रहे है दौरा…निर्माण कार्यो का जायजा लेकर खुद चला रहे है रोड़ रोलर…

रायपुर। रविवार को विधायक विकास उपाध्याय सुबह साइकिलिंग करते हुए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। विधायक ने विधानसभा के आयुर्वेदिक, साइंस कॉलेज परिसर और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर पहंचे ।

इस बीच साइंस कॉलेज के पीछे स्थानीय जनता द्वारा एक बड़े भू-भाग पर मैदान निर्माण की मांग की गई थी। मैदान निर्माण की स्थिति का जायजा लेते हुए विधायक ने स्वयं रोड़ रोलर चलाकर कार्यकर्ताओं और मजदूरों का उत्साहवर्धन किया।





WP-GROUP

इसके बाद विकास ने विधानसभा के खेल मैदानों का भी दौरा किया,रविवार होने के कारण खिलाडिय़ों की अच्छी खासी भीड़ थी खिलाडिय़ों से मुलाकात कर विधायक ने उनकी समस्याओं को जाना और खेल के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए उनसे सुझाव भी मांगा।

विधायक को अपने पास पाकर खिलाड़ी बहुत प्रसन्न हुए और विधायक जमकर तारीफ तारीफ की। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कल नगर निगम के मुख्य आयुक्त के साथ वे खुद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी उद्यानों और तालाबों का निरीक्षण करेंगे।

यह भी देखें : 

किसानों की हुई जीत…झुकी सरकार खरीदेगी टोकन प्राप्त किसानों का धान…पूनम चंद्रकार

Back to top button
close