Eid Al Fitr 2023: दिखाई दिया ईद का चांद, UAE-सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में आज मनाई जाएगी ईद… भारत के बारे में आया ये अपडेट…

Eid Al Fitr 2023 Date: संयुक्त अरब अमीरात में शुक्रवार 21 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. UAE की चांद देखने वाली कमेटी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. कमेटी ने कहा कि रमजान का आखिरी दिन 20 अप्रैल था, जबकि 21 अप्रैल से इस्लामी महीना शव्वाल (Shawwal) शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही यूएई में 3 दिनों का ईद पर्व शुरू हो गया है.
बंद रहेंगे सभी सरकारी-प्राइवेट संस्थान
रिपोर्ट के मुताबिक UAE में शुक्रवार से लेकर रविवार तक सभी सरकारी-प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे और अब वहां पर सोमवार से काम शुरू होगा. त्योहार मनाने के लिए वहां पर प्राइवेट सेक्टर के लोगों को भी छुट्टियां दी गई हैं. रमजान समाप्ति की घोषणा होते ही संयुक्त अरब अमीरात में सभी सरकारी इमारतें रोशनी से नहा उठी हैं. इसके साथ ही वहां पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी भी की गई है. इस्लामी कैलेंडर में रमजान (Eid Al Fitr 2023) नौवां महीना होता है. जबकि शव्वाल 10वां महीना होता है.
इन देशों में शनिवार को मनाई जाएगी ईद
वहीं ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, जापान और फिलीपींस में रहने वाले मुसलमानों ने शनिवार 22 अप्रैल को ईद उल फितर (Eid Al Fitr 2023) मनाने की घोषणा की है. इसकी वजह ये है कि वहां पर गुरुवार को ईद के चांद का दीदार नहीं हो सका. जिसके बाद उन्होंने शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया. वहीं यूएई, सऊदी अरब, बहरीन, कतर समेत तमाम खाड़ी देशों में शुक्रवार 21 अप्रैल शुक्रवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा.
वहीं भारत में गुरुवार को ईद का चांद नहीं दिखाई दिया, इसलिए माना जा रहा है कि अब शनिवार 22 अप्रैल को देश के मुसलमान ईद मनाएंगे.