खेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: विराट कोहली ने मनाया अपने ‘दोस्त’ के विकेट का जश्न… Twitter पर उठने लगी सज़ा की मांग…

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड (New Zealand) के दौरे की जब से शुरुआत हुई है, विराट कोहली का न तो बल्ला चल रहा है और न ही वह मैदान पर उस रूप में दिखे जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

लोग कहने लगे थे कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Willaimson) की दोस्ती उन्हें कमजोर कर रही है। हालांकि रविवार को फैंस को कोहली का पुराना रूप देखने को मिला, वह भी उनके दोस्त केन विलियमसन के खिलाफ।



कोहली ने मनाया केन विलियमसन के विकेट का जश्न
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही सेशन में पांच विकेट हासिल कर लिए। उमेश यादव ने टॉम ब्लंडेल को एलबीडब्ल्यू करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद क्रीज पर आए केन विलियमसन जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।

बुमराह की गेंद पर विलियमसन पंत को कैच थमा बैठे। विलियमसन के आउट होते ही कप्तान कोहली काफी अग्रेशन में दिखे। वह लगातार चिल्लाते दिख रहे थे और काफी गुस्से के अंदाज में विकेट का जश्न मना रहे थे। वह दर्शकों की ओर भी गए और उंगली दिखाते हुए गुस्से में कुछ कहते दिखे।

फैंस ने की सजा की मांग
कोहली के इस जश्न के बाद ट्विटर पर फैंस अलग-अलग रियेक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ कोहली का अपने असली रूप में देखकर खुशी मिली वहीं कुछ ने इसे नियामों के खिलाफ बताया।

कुछ फैंस ने कोहली की इस सेलिब्रेशन की तुलना साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कैगिसो रबाडा से की जिन्हें जो रूट के विकेट का जश्न मनाने पर आईसीसी ने एक मैच के लिए बैन कर दिया था। फैंस ने कहा कोहली का यह जश्न वैसा ही था उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए।
WP-GROUP

वहीं बहुत से फैंस कोहली को वापस उसी रूप में देखकर खुश भी हुए। लोगों ने ट्वीट करके कहा कि कोहली अपने असली रूप में आ गए हैं अब उनका बल्ला भी चलेगा।

न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) क्राइस्टचर्च की पहली पारी में फ्लॉप रहे थे। मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली सिर्फ तीन रन ही बना पाए। वहीं पिछले टेस्ट में भी उनका बल्ला नहीं चला था।

यह भी देखें : 

इंटरनेट पर Viral डिलीवरी बॉय ‘सोनू’ की स्माइल पर फिदा हुआ Lays… पैकेट पर छापी फोटो…

Back to top button
close