बिक गई वल्र्ड रिकार्ड बनाने वाली भैंस…जाते-जाते भी बना गई ये रिकार्ड… मालिक को डर था कि…

हिसार। अब तक कई वल्र्ड रिकार्ड बनाने वाली भैंस सरस्वती बिक गई। बिकने के दौरान भी वह एक और वल्र्ड रिकार्ड बना गई। 51 लाख रूपये में उसे मालिक ने बेच दिया। भैंस मालिक उसे बेचना नहीं चाहते थे लेकिन उसे डर था कहीं चोरी ना हो जाए। इसी डर के कारण उसे मजबूरन अपनी भैंस बेचनी पड़ी। लुधियाना के किसान ने सरस्वती को खरीदा है।
भैंस मालिक सुखबीर सिंह ढांडा हिसार में रहता है। उसने मुर्राह नस्ल की भैंस को खरीदा था। भैंस मालिक सुखबीर ने बताया कि वो अपनी भैंस को बेचना नहीं चाहते थे लेकिन पड़ोस में दो भैंसों की चोरी के बाद उन्हें भी अपनी भैंस चोरी होने का डर था मजबूरन अपनी भैंस बेचनी पड़ी। सरस्वती ने पिछले साल 29.31 किलो दूध देकर हिसार में पहला ईनाम जीता था। कई प्रतियोगिताओं में सरस्वती ने अपना जलवा दिखाया, लेकिन अब सरस्वती पंजाब की शान बढ़ाएगी।
भैंस बेचने से पहले किसान ने समारोह का आयोजन किया, जिसमें हिसार के अलावा राजस्थान, यूपी, पंजाब के करीब 700 किसान शामिल हुए। सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सरस्वती को एक लाख 30 हजार रुपए में करीब चार साल पहले बरवाला के खोखा गांव के किसान गोपीराम से खरीदा था। इसके बाद सरस्वती ने कई बच्चों को जन्म दिया। फिलहाल दूध और सीमेन बेचकर एक लाख रुपए से अधिक की कमाई कर रहे हैं । पाकिस्तानी भैंस का तोड़ा था रिकॉर्ड ।
बता दें कि सुखबीर कुछ दिन पहले सरस्वती को लेकर लुधियाना के जगरांव में डेयरी एंड एग्री एक्सपो में भाग लेने गए थे। वहां सरस्वती ने 33.131 किलो दूध देकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिस पर उन्हें दो लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले सबसे अधिक दूध देने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की भैंस के नाम था, जिसने 32.050 किलो ग्राम दूध दिया था।
यह भी देखें :