छत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: फटा ब्रायलर मशीन…मैकेनिक हुआ घायल…फैक्ट्री में लगी… आग…

महासमुंद। जिले में स्थित त्रिधाम टयर आईल फैक्ट्री में आग लगने से वहां अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया हैं। हालांकि दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी ब्रायलर मशीन के अचानक फटने से आग लग गई और आग विक्राल रूप ले तब्दील हो गई। वहीं इस दौरान फैक्ट्री में कार्यरत मैकेनिक घायल हो गया हैं। जिसे उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया हैं। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच कर रही हैं।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: अमन सिंह और पत्नी यासमिन के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर…आय से अधिक मामले में…राज्य सरकार ने जारी किये थे जांच के आदेश…

Back to top button
close