BIG BREAKING: अमन सिंह और पत्नी यासमिन के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर…आय से अधिक मामले में…राज्य सरकार ने जारी किये थे जांच के आदेश…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पूर्व मुख्य सचिव रहे अमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है। आरटीआई एक्टिविस्ट की शिकायत पर राज्य शासन ने एसीबी और ईओडब्ल्यू को जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्व मुख्य सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी के विरूद्ध अपराध कायम किया है। अपराध क्रमांक 0/2020 धारा 13.1 बी,13.2,भ्र नि अधिनियम 188 यथा संशोधित अधिनियम 2018 एवं 120 बी के तहत मामले की विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीएमओ में शिकायत के आधार पर राज्य शासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग सचिव रीता शांडिल्य ने आदेश जारी कर ईओडब्ल्यू के महानिदेशक को पीएमओ से प्राप्त शिकायत के आधार पर पूर्व मुख्य सचिव के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति के मामले जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: BSC का छात्र करने जा रहा था नाबालिग से शादी…प्रशासन की सजगता से रोके गए 4 बाल विवाह…