छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में सातवीं आर्थिक गणना पूर्ण…8 अन्य जिलों में कार्य शीघ्र पूर्ण होने की संभावना…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 19 जिलों बलरामपुर, सरगुजा, बालोद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, गरियाबंद, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, जांजगीर चांपा, महासमुंद, सूरजपुर, धमतरी, कोण्डागांव, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, बीजापुर, राजनांदगांव और जशपुर में 7वीं आर्थिक गणना का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।



साथ ही 8 अन्य जिलों कोरिया, रायगढ़, रायपुर, कांकेर, नारायणपुर, दुर्ग, बस्तर और सुकमा में भी आर्थिक गणना का कार्य शीघ्र पूर्ण होने की संभावना है। सी.एस.सी. के राज्य प्रमुख मदन मोहन राऊत द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 24 फरवरी, 2020 तक कुल 6529801 आर्थिक गणना इकाईयों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसमें 5215257 आवासीय, 407894 वाणिज्यिक एवं 506588 आवासीय सह वाणिज्यिक गणना इकाईयां शामिल हैं।


WP-GROUP

400062 इकाईयां ऐसी हैं जो इनमें से किसी भी श्रेणी में शामिल नहीं हैं। ये आंकड़े प्रावधिक तौर पर दिए जा रहे हैं एवं ऑफ लाईन मोड से सर्वर पर आपलोड होने के पश्चात इन आंकड़ों में वृध्दि होने की संभावना है। जिन जिलों में 7वीं आर्थिक गणना का कार्य शेष है उनमें शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

यह भी देखें : 

सरकारी स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने दी ऐसी सजा कि हॉस्टिपल पहुंच गई छात्राएं…अकड़ गया था पूरा शरीर…रो-रो कर सुनाई पूरी दास्तान.. सुनकर ही उड़ जाएंगे होश…

Back to top button
close