छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन और शपथ ग्रहण संपन्न…पंचसूत्र पांच प्रमुख योजना को बताया सदस्यों को…जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित हैं…

बलौदाबाजार। जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों का आज प्रथम सम्मेलन और शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी सँख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिक एवं पूर्व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले राजकीय गीत के साथ हुआ।



जिला पंचायत सीईओ नें सबसे पहले नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा को शपथ दिलाया उसके बाद उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ठाकुर, फिर बारी बारी से समस्त जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत की ओर से पंचसूत्र पांच प्रमुख योजना को सदस्यों को बताया गया जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित हैं।


WP-GROUP

wजिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हमारे जिलों को अग्रणी राज्य बनाना है। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी, योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना हम सब की जिम्मेदारी है। बलौदाबाजार की संस्कृति के अनुरूप अब से हम सब एक परिवार और राजनीति से बढ़कर मिलजुल कर काम करना हैं।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर ने कहा महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आगें लाना हैं। पंचायतों के माध्यम से महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से और सशक्त बनाना हैं। जिला पंचायत की ओर से समस्त जिला पंचायत सदस्यों को पंचायत अधिनियम की पुस्तक एवं,डायरी,कलेंडर सादर भेंट किये इसके साथ ही जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका भी दिया गया। जिसमें प्रति माह सरकार की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान होता हैं। इस दौरान पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित, जिला पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी देखें : 

 जिला पंचायत बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का हुआ शपथग्रहण…मंत्री टी.एस.सिंहदेव की माता स्व.श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि…

Back to top button
close