
बिलासपुर। जिला पंचायत बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम सहित 20 अन्य सदस्यों द्वारा आज स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण किया गया।
जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने उन्हें सत्यनिष्ठा से अपने पद पर कार्य करने और छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित आठवें अध्यक्ष अरूण चैहान ने कहा कि जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, उसका वे गरिमापूर्ण ढंग से निर्वहन करेंगे। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का उनका प्रयास रहेगा। गांव के विकास को गति मिल सके, इसके लिये वे सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये बेहतर से बेहतर कार्य योजना बनायें तथा बजट में आबंटित राशि का सदुपयोग करें। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, अटल श्रीवास्तव ने भी अपना संबोधन दिया। समारोह में स्वागत उद्बोधन रितेश कुमार अग्रवाल ने दिया। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस.सिंहदेव की माता स्व.श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव जिनका विगत दिनों निधन हुआ है, उनको एक मिनट का मौन रखकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन, पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप, पूर्व विधायक बैजनाथ चंद्राकर, अभय नारायण राय, विजय केशरवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह भी देखें :






