छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़: क्रूज में होगी मंत्रीमंडल की बैठक…29 फरवरी को सतरेंगा में मौजूद रहेंगे सभी मंत्री…

कोरबा। भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक 29 फरवरी को को सतरेंगा में होगी। बैठक में कोरबा के अलावा प्रदेश के टूरिज्म पर बड़ी सौगात मिलेगी।

पहले भी राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक बाहर में हुई है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है जब पानी के बीच कू्रज में कैबिनेट की बैठक होगी। कलेक्टर ने एक दर्जन अफसरों की सतरेंगा में बैठक ली।



पहले 23 फरवरी को कैबिनेट की बैठक सतरेंगा में होनी थी, पर इसे निरस्त कर दिया गया। अब पर्यटन को बढ़ावा देने सतरेंगा में 29 फरवरी को दोपहर एक बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। देश के चुनिंदा टूरिज्म सेंटर के रूप में सतरेंगा को विकसित किया जा रहा है।

बजट सत्र के दौरान होने वाली इस बैठक में कई प्रमुख निर्णय लिए जाएंगे। सतरेंगा में कैबिनेट की बैठक सुगबुगाहट उस वक्त शुरू हुई, जब मुख्य सचिव आरपी मंडल यहां पहुंचे और जायजा लिया। कलेक्टर किरण कौशल भी पिछले एक माह से सतरेंगा में तैयारियों का जायजा ले रहीं हैं।
WP-GROUP

रविवार को भी कलेक्टर कौशल और अतिरिक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के अफसर सतरेंगा पहुंचे। यहां कलेक्टर ने अफसरों की बैठक लेने के बाद निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: बच्ची आई हाईटेंशन तार की चपेट में, मौत…दादा के साथ बकरी चराने गई थी…बिजली विभाग का चल रहा था काम…

Back to top button
close