छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: बच्ची आई हाईटेंशन तार की चपेट में, मौत…दादा के साथ बकरी चराने गई थी…बिजली विभाग का चल रहा था काम…

जगदलपुर। बस्तर के ग्राम टिकरालोहंगा में हुए एक दर्दनाक हादसे में चार वर्ष की मासूम बच्ची धिरमनी की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम टिकरालोहंगा के बिरिंगपारा में चार वर्षीय धिरमनी अपने दादा के साथ बकरी चराने गयी हुई थी।



इस दौरान इलाके में बिजली के हाईटेंशन तार का काम चल रहा था, जिसके बाद ठेकेदार के मजदूर लाइन को शुरू कर दिए थे। ग्रामीणों का आरोप है की उक्त तार को ठीक से नहीं बांधने की वजह से बिजली का तार टूटकर बच्ची पर गिर गया।
WP-GROUP

झुलसने के बाद बच्ची की कुछ देर बाद मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले मजदूरों के साथ मारपीट करने के बाद उन्हेंं पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: धान खरीदी केंद्र में आग…

Back to top button
close