छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: सोशल मीडिया से फैली चिकन में कोरोना वायरस की अफवाह… कारोबारी परेशान…

सूरजपुर। चीन में फैले कोरोना वायरस का असर सूरजपुर के चिकन व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में एहतियात बरतने के लिए प्रशासन अलर्ट है, तो वहीं सोशल मीडिया में चिकन और कोरोना वायरस के संबंध में फैले अफवाह से सूरजपुर के चिकन मार्केट में पिछले एकमहीने से सन्नाटा पसरा हुआ है।

सूरजपुर में कोरोना वायरस दूर-दूर तक नहीं है, लेकिन कोरोना का असर जरूर पहुंच चुका है। इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों के चिकन व्यवसायियों को आर्थिक रूप से संकट में डाल रहा है।



सोशल मीडिया में फैले अफवाह!
दरअसल, कोरोना वायरस की जानकारी के बाद सोशल मीडिया में चिकन को लेकर कई तरह की अफवाह सामने आने लगी है कि चिकन खाने से कोरोना हो सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया की आग सूरजपुर तक भी पहुंच गई।

हालात यह है कि फुटकर चिकन मार्केट एक ओर सुनसान पड़ा हुआ है तो वहीं थोक विक्रेता कर्ज में डूबते जा रहे हैं। चिकन व्यवसायी बाबू और संजू कुमार का कहना है कि चिकन बिक्री में अस्सी प्रतिशत की गिरावट हो गई है। इस वजह से पिछले एक माह से आर्थिक संकट घेरे हुए है।
WP-GROUP

डॉक्टर का दावा
जहां चिकन पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के इलाज के लिए डॉक्टर होते है। ऐसे में व्यवसायियों का मानना है कि चिकन का और कोरोना वायरस का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। तो वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ।

आरएस सिंह ने भी बताया कि चिकन से कोरोना की बातें केवल अफवाह है। तो वहीं जिले में भी कोरोना के लक्षण बताते हुए जिले में निगरानी की बात करते नजर। बहरहाल, सोशल मीडिया के कोरोना ने लोगों को दहशत में डाल रखा है, जिसका खामियाजा चिकन व्यवसायी उठा रहे हैं।

यह भी देखें : 

‘नाग‍िन डांस’ करते नजर आए इंस्पेक्टर… यहीं हुई थी हैदराबाद RAPE केस में FIR

Back to top button
close