क्राइमवायरल

26 साल की लड़की का 56 साल के बॉस से अफेयर… मिली कुछ ऐसी सजा कि…

एक प्रमुख बैंक की ट्रेनी ने बॉस से अफेयर खत्म होने के बाद उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी और 89 बार मैसेज भेजे। 26 साल की एमिली साल्ट एसएचबीसी बैंक में छह महीने से इंटर्न के तौर पर काम कर रही थी, इसी दौरान 56 साल के मैनेजर से उनका अफेयर शुरू हो गया।

इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर की रहने वालीं एमिली ने ब्रेकअप के बाद एक महीने के भीतर मैनेजर को 89 मैसेज भेजे। एमिली ने मैनेजर और उनकी बेटी के करिअर को बर्बाद करने की धमकी दी।

इंटरनेशनल बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट एमिली ने ब्रेकअप के बाद मैनेजर की बेटी को भी गंदे मैसेज भेजे और गालियां दीं। लंदन की एक अदालत में एमिली के खिलाफ मुकदमा चलाया गया जहां उन्होंने मैनेजर को प्रताड़ित करने का गुनाह कबूल कर लिया।



कोर्ट ने एमिली को 18 महीने का रिस्ट्रेनिंग ऑर्डर, 100 घंटे की कम्यूनिटी सर्विस और 7800 रुपये का जुर्माना लगाया। प्रॉसेक्यूटर ने कहा कि ब्रेकअप के बाद एमिली के पूर्व पार्टनर ने स्पष्ट तौर से कहा था कि वे उन्हें या उनके परिवार से संपर्क न करें।

एमिली ने पुरुषों के नाम से भी अकाउंट बनाए थे और उससे पूर्व पार्टनर के करीबियों को रिक्वेस्ट भेजा था। वहीं, एमिली के वकील ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके रिश्ते का ये अंजाम होगा।

एमिली के वकील ने कहा- पीड़ित सीनियर था। 30 साल बड़ा। जबकि एमिली वल्नरेबल थीं। वह गहरे प्यार में पड़ गईं। इसी वजह से उन्होंने आखिर में इतना बुरा व्यवहार किया। हालांकि, एमिली घरेलू हिंसा की भी शिकार हुई, उनके साथ झूठे वादे किए गए।



प्रॉसेक्यूटर ने यह भी कहा कि मैनेजर की बेटी के बैंक अकाउंट को हैक करने की कोशिश भी की गई थी। इसके बाद एमिली ने पूर्व पार्टनर को मैसेज भेजकर हैक की बात कबूल भी कर ली थी।

प्रॉसेक्यूटर ने कहा कि एमिली ने पूर्व पार्टनर को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि एमिली ने साफ तौर से गलत किया।
जज ने कहा कि पीड़ित शख्स को तकलीफ पहुंचाने के मकसद से ही आपने उनकी बेटी को भी एब्यूज किया।
WP-GROUP

एमिली पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया गया था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया। 100 घंटों की कम्यूनिटी सर्विस पूरी करने की सजा देते हुए जज ने यह भी कहा कि एमिली 18 महीने तक पूर्व पार्टनर और उनकी बेटी से संपर्क नहीं कर सकती।

बता दें कि एचएसबीसी की गिनती दुनिया के बड़े और मशहूर बैंकों में होती है। जनवरी में बैंक के एक 48 साल के शादीशुदा बॉस पर यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आए थे। एचएसबीसी के स्टाफ डिजिटाइजेशन के ग्लोबल हेड रॉबर्ट क्लेग पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कलीग से अफेयर करने के बाद उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की।



38 साल की मेडेलिन लकमैन का कहना था कि उनके साथ बुलिइंग, उत्पीड़न और भेदभाव किया गया। लंदन की रहने वालीं मेडेलिन ने कहा था कि रॉबर्ट जब उनके पास से गुजरते थे तो बिना सहमति के उन्हें गलत तरीके से छूते थे। ऐसा कई महीनों तक चलता रहा।

मेडेलिन एचएसबीसी डिजिटल में डिलिवरी की प्रमुख थीं। उन्होंने कहा था कि शोषण की घटना सामने आने के बाद उन्होंने कंपनी से शिकायत की तो उन्हें ही नौकरी छोड़नी पड़ी।

यह भी देखें : 

सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी… अब बने इंडियन आइडल 11 के विनर…

Back to top button
close