डोमनहिल-कोरिया मुख्य मार्ग में लगी स्ट्रीट लाईट, महापौर ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर दिया धन्यवाद

चंद्रकांत पारगीर, चिरमिरी। नगर निगम चिरमिरी के डोमनहिल से कोरिया तक के मुख्य मार्ग में महापौर के अपने कहे अनुसार डोमनहिल से गेल्हापानी कोरिया मार्ग में गेल्हापानी रेल्वे क्रॉसिंग तक के स्ट्रीट लाईट का काम पूर्ण कर शुरूवात कर दिया गया है। जिसको शहर की जनता के उपयोग हेतु महापौर के डोमरू रेड्डी ने सभापति कीर्तिवासो रावल, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य विजय चक्रवर्ती, नीलांचल रावल, रजत दत्ता, पार्षद मंज़ूर आलम, मोहित बंजारे आदि के साथ मिलकर किया गया।
जहां कल तक इस सड़क में घनघोर अंधेरा छाया रहता था स्ट्रीट लाईट के चालू होते ही डोमनहिल गेल्हापानी सड़क अब एलईडी के दुधिया रौशनी से जगमगा उठा। उपरोक्त जानकारी देते हुए महापौर के डोमरु रेड्डी ने बताया इस मार्ग के आधे ट्यूबलर पोल की लाईटें चार्ज (चालू) कर दी गई हैं बाकी के ट्यूबलर पोलों की लाईट लगाने का काम चल रहा है अतिशीघ्र उन्हें भी प्रारम्भ कर दी जाएगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में सभापति कीर्तिवासो, एमआईसी विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, नीलांचल रावल, पार्षद मंजूर आलम, मोहित बंजारे, बीरबल, संदीप सोनवानी, राहुल भाई पटेल, हैप्पी वधावन, बाडू, विधुत प्रभारी उपअभियंता एमएल साहू, सह-प्रभारी उमेश तिवारी, फ़ील्ड स्टॉफ कृष्णा राव, संतोष पाण्डेय, राजेश सिंह, विक्रम व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
यह भी देखें : मोबाइल तिहार, भाजपा कर रही अपना प्रचार, भाजपा ने छपवाया आमंत्रण पत्र, कांग्रेस ने जताई आपत्ति