छगपंननि शिक्षक संघ राजनांदगांव ने मुख्यमंत्री को सौंपा आभार सह मांगपत्र, विसंगतियों को दूर करने निवेदन किया

राजनांदगांव। सातवां वेतनमान के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, सांसद अभिषेक सिंह व महापौर तथा पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को माला पहनाकर संविलियन आभार व्यक्त किया गया तथा जो संविलियन में कमियां रह गई है जैसे वर्ग 03 की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन, अनुकंपा नियुक्ति एवं पदोन्नति पर त्वरित निर्णय लेने हेतु 5 सूत्रीय फ्रेमिंग वाला माँग पत्र सौंपते हुए अतिशीघ्र निर्णय लेने निवेदन एवं मांग पत्र सौंपा गया तथा संविलियन आभार गुब्बारा भी मुख्यमंत्री के हाथों उड़ाया गया।
इस कार्यक्रम में जिला के समस्त वर्गों के शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा समस्त पंचायत संवर्गों को उपस्थिति रही। कार्यक्रम आभार सह मांग 29/09/2018 समय 4.30 बजे बस स्टैंड राजनांदगांव में किया गया। छ0ग0प0न0नि0शिक्षक संघ जिला इकाई राजनांदगांव व जिले के ॉ9 विकास खंड इकाई राजनांदगांव के शिक्षकों व संघ पदाधिकारियों द्वारा प्रांतीय पदाधिकारी बाबूलाल लाडे,जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा,जिला सचिव मनीष पसीने,मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ,हंस कुमार,बृजेश वर्मा,ब्लॉक अध्यक्षों श्रीहरि,अनिल शर्मा,संदीप साहू,किशन देशमुख,निर्मला कसारे,रूपेंद्र नंदे,गिरीश हिरवानी,चुनलेश साहू,सुरेंद्र सांडे, महेश उइके,मनोज वर्मा,मंजू यादव,सरोज कोरे,उत्तरा ठाकुर,द्रोपती साहू,भेषराम रावटे, सत्यवान वाकड़े,टीकम कोठारी, प्यारेलाल, रमेश सोरी, अनिल पिस्दा, बिस्राज खान,देवशंकर, सुधन कोरेटी,मनीषा साहू,सरोज साहू,त्रिवेणी सिन्हा, उर्मिला वाडेकर, दीपिका साहू,रजनीकांत, महेश्वर साहू,महेश ऊके,राकेश साहू,परस पटेल,रेवती रमन,महादेव वाल्दे सहित जिले सैंकड़ो शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
संघ के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा ने इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से निवेदन किया है की जिस तरह संविलियन का सौगात दिए हैं वैसे ही वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति,वर्ष बंधन एवं पदोन्नति का सौगात अतिशीघ्र प्रदान करें। मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने बताया कि संघ के प्रांतीय निर्णय पर संविलियन प्राप्ति पर आभार एवम संविलियन में जो कमी रह गयी है,उसके लिए मांग पत्र प्रस्तुत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।