BIG BREAKING VIDEO: CM भूपेश बघेल ने गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर को दिया कांधा… अब शहीद जवान के नाम पर होगा गांव का स्कूल…

रायपुर: लद्दाख के गलवान घाटी में बीते दिनों भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे।
शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला निवासी गणेश राम कुंजाम भी थे। आज शहीद गणेश राम कुंजाम का पार्थिव शरीर राजधानी रायपुर पहुंचा, यहां उन्हें एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान देखा गया कि सीएम भूपेश बघेल खुद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देने आगे आए और उन्होंने गणेश राम को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
चीन के कायराना हमले में शहीद छत्तीसगढ़ के बेटे गणेश कुंजाम को रायपुर एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित कर घर लौटा हूँ।
मन बहुत व्यथित है। ईश्वर माँ भारती के बेटे-बेटियों की रक्षा करे।
उनकी शहादत छत्तीसगढ़ की पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।🇮🇳 pic.twitter.com/DGKk9KqjZy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 18, 2020
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया है कि जिस स्कूल में शहीद गणेश राम पढ़ते थे, उस स्कूल का नाम शहीद जवान के नाम से रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी, समेत कई अधिकारी और नेता मौजूद हैं।
शहीद स्व. श्री गणेश राम कुंजाम की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए गांव की शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा करता हूँ।
– शहीद श्री कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी
– शहीद के पिता को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 लाख रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी https://t.co/nlUIQkes59
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 18, 2020
बता दें कांकेर के गीधाली गांव के सपूत गणेश कुंजाम लद्दाख में तैनात थे। गलवानी घाटी में चीनी सेना से हिंसक झड़प में वे घायल हो गए थे। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इस झड़प में 20 जवान शहीद हो चुके हैं।