छत्तीसगढ़मनोरंजनयूथ

छत्तीसगढ़: दुर्ग के अजीत लखनऊ रनवे फैशन शो में बिखेरेंगे जलवा…मॉडल व एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के साथ करेंगे रैंप वॉक…

भिलाई। लखनऊ में 23 फरवरी को लखनऊ रनवे फैशन नाइट शो का आयोजन होने वाला है। जहां छत्तीसगढ़ के दुर्ग के अजीत जेन्डन अपना जलवा बिखेंगे। फैशन शो में अजीत मॉडल व एक्ट्रेशन हिमान्सी खुराना के साथ रैंप वॉक करेंगे।

गौरतलब है कि दुर्ग बोरसी निवासी अजीत मैन फिजिकल फिटनेश मॉडल प्रतियोगिता मिस्टर छत्तीसगढ़ में फस्ट रनरअप की उपाधि पहले ही पा चुके हैं। इसके बाद अजीत को अब दूसरी बड़ी उपलब्धि मिली है।



इसके बाद लखनऊ में आयोजित होने वाले रनवे फैशन नाइट शो में भी अजीत का सलेक्शन हो गया है। अब वे 23 की रात आयोजित शो में मॉडल व एक्ट्रेशन हिमान्सी खुराना के साथ रैम्प वाक करेंगे।  
WP-GROUP

मॉडल व एक्ट्रेशन हिमान्सी खुराना बिग बॉस सीजन 13 में थी। पंजाबी फिल्मों में काम करती है साथ ही वह लखनऊ में आयोजित इस रनवे फैशन नाइट शो की शो टॉपर रहेंगी। इस शो में छत्तीसगढ़ भर में सिर्फ अजीत ही है, जिनका सलेक्शन हुआ। आज तक इससे पहले प्रदेश का कोई भी युवा सलेक्ट नहीं हो पाया है।

यह भी देखें : 

कोरोना वाइरस से पोल्ट्री उत्पाद का कोई संबंध नहीं…सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है गलत अफवाह…

Back to top button
close