वायरलव्यापारस्लाइडर

कोरोना वाइरस से पोल्ट्री उत्पाद का कोई संबंध नहीं…सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है गलत अफवाह…

रायपुर। वर्तमान में चीन तथा कुछ अन्य देशों में नोवल कोरोना वाइरस से लोग प्रभावित हुए हैं। यह वाइरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।

कोरोना वाइरस के पोल्ट्री के माध्यम से फैलने संबंधी अफवाह और गलत संदेश कुछ सोशल मीडिया में प्रसारित होने की जानकारी है, जबकि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है तथा पोल्ट्री में कोरोना वाइरस की अभी तक कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है।



भारत सरकार द्वारा भी स्पष्ट किया गया है कि पोल्ट्री के माध्यम से कोरोना वाइरस का प्रसारण विश्व में कहीं पर भी नहीं हुआ है। कृषि विभाग के सचिव धनंजय देवांगन द्वारा सर्वसाधारण से यह अपील की गई है कि इस प्रकार के अफवाह व प्रचारित संदेश पर विश्वास न करें।

उपभोक्ता इस प्रकार के संदेश पर ध्यान न देते हुए चिकन व अंडे के उपयोग को लेकर संशय न रखे। डब्ल्यू एच ओ द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार साफ सुथरे तथा स्वच्छ वातावरण में पके चिकन व अंडे खाने से कोई खतरा नहीं है।
WP-GROUP

उलेखनीय है कि पोल्ट्री के माध्यम से लोगों को प्रोटीन युक्त भोजन प्राप्त होता है। बड़ी संख्या में कुपोषित बच्चों व महिलाओं को पोषण की सुनिश्चितता अंडे व चिकन से होती है। चूंकि पोल्ट्री उत्पाद का कोरोना वाइरस से कोई संबंध नही है, अत: उपभोक्ता निश्चिंत होकर चिकन, चिकन उत्पाद व अंडे का सेवन कर सकते हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर: कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के भाई सड़क दुर्घटना में घायल… रायपुर से अंबिकापुर लौट समय ट्रक ने मारी ठोकर…

Back to top button
close