
रायपुर। आयकर विभाग ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में 21 लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आईटी की टीम लोहा कारोबारियों के कप्यूटर, लैपटॉप और बैलेंस सीट खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी संचालक कारोबारी नुकसान दिखा कर लगातार कम रिटर्न जमा कर रहे थे। वहीं कवर्धा में तीन अस्पतालों से भी आईटी विभाग ने लगभग पांच करोड़ रुपए सरेन्डर कराने की खबर आ रही है।
यह भी देखें :