
रायपुर। राजधानी में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 मोटरसाइकिल बरामद किया है।
खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीरगांव के रहने वाले लव साहू और कुबेर विश्वकर्मा को पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ गाडिय़ां जब्त की गई हैं। आठ गाडिय़ों में से 6 के वाहन मालिकों का पता चल गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बंजारी, खमतराई सहित कई जगहों से दोपहिया वाहनों की चोरी की थी। गाड़ी चोरी करने के बाद ये किसी सुनसान जगह छुपा देते थे। उरला में चोरी के मामले में एक साल पहले जेल जा चुके हैं। वर्तमान में चोरी की दो बाइक का ये उपयोग भी कर रहे थे।
यह भी देखें :
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान…कहा…छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होगा NPR…रमन सिंह पर लगाए आरोप…