Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान…कहा…छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होगा NPR…रमन सिंह पर लगाए आरोप…

रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में एनपीआर लागू नहीं होगा। हमारे मुख्यमंत्री ने बहुत स्पष्ट कहा है कि ऐसे कानूनों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। छत्तीसगढ़ में इस कानून को लेकर कोई संशय नहीं है। कांग्रेस पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है।



वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व रमन सरकार पर का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने रमन सिंह पर गाय की हड्डियां बेचने गाय मरवाने का आरोप लगाया है। साथ ही गौशाला की राशि गमन करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने शराब की राशि बढ़ाने पर कहा कि यह काम रमन सरकार के सयम से चल रहा है।

एक्सप्रेस वे निर्माण में गड़बड़ी के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सीआरडीसी को भंग करने का एलान किया था। लेकिन अब उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन भंग नहीं की जाएगी।
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि सीआरडीसी भंग नहीं की जाएगी, क्योंकि चौड़ी और बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की जरूरत है। रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पास लोन लेने की अथॉरिटी होती है। ऐसे में उसे भंग नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 से…प्रश्रों का आकड़ा दो हजार हुआ पार…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471