Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के कई निजी अस्पतालों में आयकर की दबिश… दस्तावेज खंगाल रही टीम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दो अस्पतालों में आयकर विभाग की टीम ने देर रात दबिश दी है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें चौबे कॉलोनी के भागवत हॉस्पिटल और डॉ. जाऊलकर के नर्सिंग होम में पहुंचकर दस्तावेज खंगाल रही है। आयकर विभाग के छापे की खबर से हड़कंप मच गया है।

दोनों अस्पतालों में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अस्पताल भवन और निवेश की स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। मरीजों से ली जाने वाली फीस और रसीद के रिकॉर्ड भी खंगाली जा रही है। जांच में आयकर विभाग के 15 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।



आगे भी कई निजी अस्पतालों पर दबिश दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। आयकर विभाग को अस्पतालों में आयकर विवरणी में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। इससे पहले आयकर विभाग की टीम रायपुर के पांच सराफा कारोबारियों के यहां दबिश दे चुकी है।
WP-GROUP

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर में कवर्धा जिले में भी आयकर विभाग के 22 अधिकारियों की टीम ने विभिन्न् अस्पतालों में दबिश दी थी। कवर्धा के रूपजीवन हॉस्पिटल, परिहार हॉस्पिटल और स्नेहा क्लीनिक में छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: वेलेंटाइन डे पर पार्क में बैठे कपल को बज​रंगियों ने दौड़ाया…मुकदर्शक बनी रही पुलिस…ASI समेत 4 सस्पेंड…

Back to top button
close