छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: वेलेंटाइन डे पर पार्क में बैठे कपल को बज​रंगियों ने दौड़ाया…मुकदर्शक बनी रही पुलिस…ASI समेत 4 सस्पेंड…

सरगुजा। सरगुजा में वेलेंटाइन डे पर बजरंगियों ने जमकर उत्पात मचाया था। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के संजय पार्क में बैठे कपल को बजरंगियों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ाया, जिससे पार्क में अफरा तफरी मच गई।

लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पार्क में ड्यूटी कर रही पुलिस की टीम मुकदर्शक की भूमिका में ही रही। पुलिस की इस टीम पर सरगुजा आईजी ने सख्ती की है। सरगुजा आईजी ने पार्क में तैनात एएसआई समेत 4 को सस्पेंड कर दिया है।



सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने संजय पार्क में ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया है। पार्क में बजरंगियों की हरकत का वीडियो वायरल हो गया।

वायरल वीडियो की जांच के बाद आईजी ने बीते 18 फरवरी को कार्रवाई की। पार्क में ड्यूटी में लगे एएसआई रामचंद्र यादव व प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी सहित चार पुलिसकर्मियों को सरगुजा को निलंबित कर दिया गया।
WP-GROUP

इसलिए की गई कार्रवाई
दरअसल 14 फरवरी के दिन पार्क में वैलेंटाइन डे मना रहे युवक-युवतियों को बजरंग दल संगठन के द्वारा लाठी डंडा लेकर दौड़ाया गया था, जिससे पार्क में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी और वह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल होने लगा।

इस वीडियो की आईजी ने अपने स्तर पर जांच कराई। इसके बाद घटना के चौथे दिन कार्रवाई की गई। सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि इस प्रकार की गुंडागर्दी करने की किसी को भी छूट नहीं दी जा सकतीत। तालिबान संस्कृति को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

यह भी देखें : 

निर्भया केस: दोषियों की बढ़ी बेचैनी… दरिदों ने माना अब फांसी जरूर होगी… विनय करता है ये काम…

Back to top button
close