छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस की महिला विधायक का जादू-टोने वाला बयान….PCC चीफ ने कहा सोच-समझकर बोले…दूसरों पर न फोड़े हार का ठीकरा…

धमतरी। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को को समझाइश देते हुए कहा है कि उन्हें हार का ठीकरा जादू-टोने पर ना फोडऩा चाहिए। श्री मरकाम ने कहा कि कहा कि ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।



सिहावा से कांग्रेस विधायक ने नगर पंचायत और जनपद अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की जात पर जादू-टोने वाला बयान दिया था। श्रीमती धु्रव ने कहा कि भाजपा जादू-टोना और तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर पंचायत और नगरीय चुनाव में जीत हासिल की है।
WP-GROUP

इस तरह का बयान जारी करने के बाद से ही विधायक चर्चा में आ गई थी। उनके अटपटे बयान को लेकर पार्टी में भी कई तरह की बातें हो रही थी। आखिर अब पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को भी इस संबंध में चुप्पी तोडऩी पड़ी। श्री मरकाम ने विधायक को सोच-समझकर बोलने की हिदायत भी दी है।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: 31 मार्च के बाद भी PAN…आधार से हो सकता है लिंक…लेकिन यह होगी शर्त…जानें क्या नुकसान उठाना पड़ेगा…

Back to top button
close