क्राइमवायरल

बहन के प्रेम-संबंध से नाराज भाई…प्राइवेट पार्ट में मारी गोली…

मेरठ। घर की इज्जत और शान की खातिर एक बार फिर एक लड़की को उसके ही घरवालों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गढ़ी गांव की है, जहां 11वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा का प्रेम-संबंध, परिजनों को नागवार गुजरा, इसी से नाराज होकर परिजनों ने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी।



इतना ही नहीं, आरोप है कि भाई इस कदर नाराज था कि युवती के प्राइवेट पार्ट में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। मौके पर मौजूद मृतका के ताऊ-ताई और भाई को हिरासत में लिया गया है।
WP-GROUP

वहीं, मृतका के कथित प्रेमी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतका 11वीं क्लास की छात्रा अपने ताऊ के घर गई हुई थी जहां पर आरोप है कि उसके प्रेम संबंधों को लेकर उस का भाई आग-बबूला हो गया और फिर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी देखें : 

VIDEO: GST भवन में भीषण आग…मौके पर पहुंची दमकल की कई गाडिय़ां…

Back to top button
close