छत्तीसगढ़ के कलाकारों की वार्षिक प्रदर्शनी आज से…55 माडर्न आर्ट और ट्राईबल आर्ट के कलाकार ले रहे हैं भाग…

रायपुर। प्रदर्शनी प्रवेश अपने 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। यह प्रदर्शनी प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है व इसका समापन छत्तीसगढ़ राज्य रायपुर में किया जाता है।
इस वर्ष यह प्रदर्शनी 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2019 के केरल त्रिशुर में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी केरल आर्ट गैलरी में आयोजित की गई व इसका अंतिम पड़ाव रायपुर में 17 फरवरी से 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7.30 जे तक प्रतिदिन संस्कृति विभाग परिसर महंत घासीदास संग्रहालय घड़ी चौक, रायपुर में किया जा रहा है।
यह राज्य की एक मात्र नियमित प्रदर्शनी है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर जिलों के व शहरों के कलाकार आदिवासी एवं ललित कला के कलाकार एक साथ प्रदर्शनी करते हैं। यह राष्ट्रीय आयोजन का 11 वां वर्ष है।
प्रदर्शनी का आयोजन शिल्प वर्षा आर्ट एण्ड रिसर्च, छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी में 55 माडर्न आर्ट एवं ट्राईबल आर्ट के कलाकार भाग ले रहे हैं।
अमानुल हक, अनामिकाभगत, बेलगुर, बलदेव साहू, बृजदास वर्मा, चंचला साहू, धनश्री पवार, दीपक वर्मा, धरम नेताम, दुर्गम कामेश्वर, गायत्री साठे, एफआर सिन्हा, गिरिजा नेताम, जयराम मंडावी, करूणा सिद्दर, किशोर साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, मनीषा वर्मा, मिश्मा मिश्रा, मुन्नालाल मरकाम, नरेंद्र साहू, निमिशा डहरवाल, पिसाडूराम, प्रशांत पाल, राजेंद्र सुनगरिया, राम इंदोरिया, रंजना धारीवाल, शांतनु मिश्रा, साकेत मिश्रा, साधना ढांड, समीप विश्वकर्मा, सिमरन नरूला, सुफियानोबाई पावले, सुमंती देवी भगत, श्वेता जैन इंदोरिया, तातीराम विश्वकर्मा, टिकेश्वरी डहरे, उमादेवी देवार, उमाकांत ठाकुर, विद्या सोनी, योगेश नेताम।
प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के युवा कलाकारों की प्रतिभा और राज्य कला जगत की संभावनाओं को देखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य का ट्राईबल आर्ट विश्व प्रसिद्ध है। यहां के कलाकार माडर्न आर्ट, फाईल आर्ट बना रहे हैं।
कला की नई शैली प्रवेश प्रदर्शनी में देखी जा सकती है। तीन दिवस तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ कलाकारों द्वारा कला विषय पर चर्चा आयोजित है। छत्तीसगढ़ राज्य में चित्रकला उत्सव आगामी माह में आयोजित करने कलाकारों की बैठक भी इस दौरान आयोजित की गई है।
यह भी देखें :
रायपुर: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मिली युवती की सड़ी-गली लाश…युवक के साथ रह रही थी लिव इन में…