छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मिली युवती की सड़ी-गली लाश…युवक के साथ रह रही थी लिव इन में…

रायपुर। सेजबहार स्थित बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवती की डेढ़ माह पुरानी सड़ी गली लाश मिली है। मामले में मुजगहन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सारंगगढ़ गुढिय़ारी का रहने वाला विरेन्द्र पटेल किराए सेें रहता था। बताया जाता है कि मृत युवती उसी के साथ घर में रहती थी। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे।



मकान का मालिक किराये लेने को लेकर पिछले दो महिनों से युवक को लगातार फोन लगा रहा था किंतु युवक से बात नहीं हो पा रही थी। रविवार को नये किराएदार को घर दिखाने के लिए जब वह अपने फ्लेट पहुंचा तो घर पर ताला लगा हुआ था। अंदर से बहुत बदबू आ रही थी।

ताला तोड़कर जब अंदर गए तो वहां युवती की सड़ी गली लाश पड़ी मिली। इस घटना की सूचना मकान मालिक ने मुजगहन थाने में दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामलें की जांच कर रही है।
WP-GROUP

पुलिस के अनुसार युवती का शव पूरी तरह गल चुका है। शव 2 महीने पुराना लग रहा है। घटना स्थल से पुलिस को 2 फ ांसी के फ ंदे अलग-अलग कमरे में मिले है। एक फन्दा कटा हुआ है और एक पंखे पर बंधा हुआ था। कटे फ न्दे को देख कर लग रहा है कि इसमें युवती लटकी होगी।

क्योंकि युवती का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि युवक और युवती दोनों ने फ ांसी लगाई होगी लेकिन युवक शायद डर गया होगा। लड़की की मौत के बाद उसके शव को उतारकर ताला लगाकर चला गया। फिलहाल पुलिस इस मामलें की जांच कर रही है।

यह भी देखें : 

राजिम माघी पुन्नी मेला अपने पूरे रंगत में…रविवार को उमड़ी रिकार्ड तोड़ भीड़…लगातार पहुंच रहे विदेशी सैलानी…

Back to top button
close