क्राइमवायरलस्लाइडर

पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, चौंक जाएंगे आप…

एक शख्स ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने के बाद जो किया, उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. आरोपी पति ने पत्नी पर गैर मर्दों से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को गोंद से चिपका दिया.



हालांकि यह मामला भारत का नहीं बल्कि केन्या का है जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के साथ यह घिनौना काम किया. आरोपी के मुताबिक उसकी पत्नी का चार अन्य लोगों से अफेयर था जिसके बाद उसने इस हरकत को अंजाम दिया


WP-GROUP

आरोपी  की पहचान 36 साल के डेनिस मुमो के रूप में हुई है. ब्रिटेन के अखबार डेली मेल के मुताबिक आरोपी को घरेलू हिंसा, हमला और प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचाने की धाराओं की तहत गिरफ्तार किया गया है.



आरोपी ने पुलिस के सामने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने अपनी पत्नी के फोन में गैर मर्दों के कई संदेश और उसकी न्यूड तस्वीर देखी थी जो उसने भेजी थीं.हालांकि अब आरोपी शख्स ने जुर्म कुबूल कर लिया है और कहा कि वह अपनी शादी बचाना चाहता था.

यह भी देखें : 

पुन्नी मेला के लिए 25 एकड़ जमीन का हुआ चयन…आने वाले वर्षों में लेगा भव्य स्वरूप…ताम्रध्वज साहू ने कहा सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दे रही है बढ़ावा…

Back to top button
close