तांत्रिक के कहने पर 5 साल व 6 महीने की मासूमों के ऊपर सो गई मां…जानें पूरा मामला

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर के जखीरा चारा मंडी इलाके में तंत्र-मंत्र के फेर में एक महिला ने अपनी दो बेटियों की जान ले ली। घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है। तांत्रिक के कहने पर 36 वर्षीय सुमन अपनी दो बेटियों नंदिनी (5 साल) और आकांक्षा (6 माह) के ऊपर सो गई। दोनों बच्चियों की दम घुटने की वजह से दम तोड़ दिया। महिला की तीसरी बेटी अपने पिता के साथ सो रही थी इस वजह से उसकी जान बच गई। मूलत: गोरखपुर का रहने वाले परिवार में पति-पत्नि और उनकी तीन बेटियां थीं। आरोपी महिला का पति एसी सुधारने का काम करता है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीने से बच्चियों की तबीयत खराब चल रही थी। डॉक्टर के पास जाने की बजाए पति-पत्नि तंत्र-मंत्र के फेर में फंस गए। पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए उसका इलाज करवाया जा रहा है। उसके बाद उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।