क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: काम करने खेत गई महिली की सब्बल मारकर हत्या…बेटा पहुंचा तो देखता ही रह गया…

भाटापारा। भाटापारा ग्रामीण थाना के ग्राम कोनी में आज एक महिला की सब्बल मारकर हत्या कर दी गई। महिला खेत में काम करने गई थी उसी दौरान अज्ञात आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है।



मिली जानकारी के अनुसार कोनी निवासी महिला सुशीला वर्मा आज सुबह अपने खेत में काम करने गई थी। कुछ देर बाद महिला का बेटा खेत पहुंचाया तो मां को खून से लतफद मृत अवस्था में देखा। उसने घटना की सूचना परिजनों सहित ग्रामीणों को दी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

जरुरी खबर: 13 दिनों रहेगा मेगा ब्लॉक…27 फरवरी तक यात्रा करने वाले ध्यान दें…14 ट्रेनों पर पड़ेगा सीधा असर…पढ़े पूरी खबर…

Back to top button
close