देश -विदेशसियासत

VIDEO: ASI ने इस मंत्री को नहीं पहचना…अंदर जाने से रोका तो भड़क गए…कहा…पागल है क्या, सस्पेंड करवाइए इसको…

बिहार के सीवान जिले में राज्यपाल समेत बिहार सरकार के कई मंत्री एक अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। हर किसी की तलाशी ली जा रही थी और वीआईपी के भी अंदर जाने पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।

इसी बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता की अंदर जाने की बारी आई तो ड्यूटी पर तैनात एएसआई गणेश चौहान ने उन्हें रोक दिया। इस पर मंगल पांडे भड़क गए, उन्होंने तत्काल उस ऑफिसर को सस्पेंड करवाने को कहा। इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।



गुरुवार को बिहार के सीवान जिले में राज्यपाल समेत बिहार सरकार के कई मंत्री एक अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। हर किसी की तलाशी ली जा रही थी और वीआईपी के भी अंदर जाने पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।

इसी बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता की अंदर जाने की बारी आई तो ड्यूटी पर तैनात एएसआई गणेश चौहान ने उन्हें रोक दिया।
WP-GROUP

इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आग बबूला हो गए वे पुलिस अधिकारी को डांटने लगे। उन्होंने एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय से कहा कि इसे जल्द सस्पेंड कीजिए। इसे यहां पर ड्यूटी में कौन लगा दिया है, जो हमारे मंत्री को नहीं पहचानता हैं।

वीडियो में मंगल पांडे कहते नजर आ रहे हैं, पागल है क्या जी…काहे ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं आपलोग…क्यों ऐसे लोग को खड़ा करते हैं ड्यूटी पर जो मंत्री को नहीं पहचानता हो…प्रभारी मंत्री को रोक रहा है…इसको सस्पेंड करवाइए।



आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे ये देखकर हैरान है कि बिहार के मंत्री कैसे अपने पद को लेकर डींग हांक रहे हैं। क्या एक मंत्री को इस तरह से व्यवहार करना और एक पुलिस अधिकारी को इस तरह धमकाना ठीक है।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़: राजिम माघी पुन्नी मेला में संत समागम का शुभारंभ आज…साधु-संतों के सानिध्य में होगा कार्यक्रम…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471