फिर लौटा दंतैल हाथी गणेश…वन विभाग और ग्रामीण चिंतित…

कोरबा। जिले के करतला, कुदमुरा एवं धरमजयगढ़ के छाल रेंज में सक्रिय बिगड़ैल दंतैल हाथी गणेश एक बार फिर कुदमुरा रेंज में पहुंच गया है। हाथी को आज सुबह तौलीपाली के निकट जंगल में विचरण करते हुए देखा गया।
हालांकि दंतैल ने अभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन इसके पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर दंतैल की निगरानी में जुट गए हैं।
आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सावधान कर दिया गया है। उधर 22 हाथियों का एक अन्य दल बालकोनगर रेंज के सराईपाली में विचरणरत है।
इन हाथियों ने बीती रात ग्रामीणों के खेत में पहुंचकर वहां पककर तैयार धान फसल को रौंद दिया जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कटघोरा के केंदई रेंज में मौजूद 30 हाथियों ने कोरबी पहुंचकर फसल को रौंद दिया है।
यह भी देखें :
माओवादी जन मिलिशिया कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण…इन घटनाओं में थे शामिल…