छत्तीसगढ़: अब कुछ दिन छिटपुट बारिश… धूप से बढ़ेगी गर्मी और उमस… कुछ जगह कल भारी बारिश…

छत्तीसगढ़ पर पिछले 10 दिन से ताकतवर तरीके से सक्रिय मानसून सिस्टम अब कमजोर पड़ा है। अभी राजस्थान के आसपास एक सिस्टम है लेकिन इसका असर यहां नहीं है। इसलिए मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चार-पांच दिन तक प्रदेश में छिटपुट बारिश के आसार जताए हैं। 2 सितंबर को एक-दो जगह भारी वर्षा हो सकती है, लेकिन ज्यादातर स्थानों में मौसम साफ रहेगा।
राजधानी में भी शाम-रात को बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकांशतया दिनभर धूप निकलेगी, जिससे दोपहर का तापमान बढ़ेगा। चूंकि हवा में नमी है, इसलिए अगले दो-तीन दिन तक दोपहर में सभी जगह काफी उमस महसूस हो सकती है। जून से शुरू हुए मानसून सीजन के तीन माह बीत गए और इस दौरान पूरे राज्य में औसतन 1066 मिमी से ज्यादा पानी गिरा है। यह अब तक के औसत से 15 फीसदी ज्यादा है।
अगले एक माह में मानसून का कोटा पूरा करने के लिए केवल 100 मिमी बारिश की जरूरत है। राज्य के सभी जिलों में औसत या उससे ज्यादा पानी गिर चुका है। बीजापुर में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हो चुकी है। यहां पिछले तीन महीने में 2000 मिमी से ज्यादा पानी गिर चुका है, जो औसत से 87 फीसदी अधिक है। कोंडाकांव व महासमुंद में भी काफी ज्यादा पानी गिरा है। सिर्फ सरगुजा जिले में ही थोड़ी कम वर्षा हुई है। यहां 725 मिमी पानी गिरा है, जो औसत से करीब 25 फीसदी कम है।
राजधानी में पारा 34 डिग्री
लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मौसम खुलने के बाद राज्य में ज्यादातर जगहों में दिन का तापमान बढ़ गया है। रायपुर में पारा 33.8 डिग्री पहुंच गया। यह औसत से तीन फीसदी अधिक है। बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर आदि सेंटरों में दिन का तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच रहा। सभी जगह तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक है।