
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के माडागांव में एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां एक बारात सिर्फ एक घंटे देरी से पहुंची थी, इसके बाद वहां जमकर बवाल मचा और दूल्हे को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। वधू पक्ष वाले किसी भी हाल में बारातियों का स्वागत रात को नहीं करना चाहते थे। इसलिए ये हंगामा हुआ।
बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर समाज के वरिष्ठ लोगों ने सुलह कराने की काफी कोशिशें भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। लिहाजा बारात बैरंग लौट आई। वहीं खबर तो यहां तक मिल रही है कि नाराज दूल्हे पक्ष के लोगों ने लडक़े की शादी सितलीजोत गांव में दूसरी लडक़ी से करा दी गई।
इस मामले में बताया जा रहा है कि शाम ढलने के बाद बारात स्वागत नहीं करने का गांव में सामाजिक फरमान है। इसके चलते बारातियों को कहा गया था कि वो शाम 6 बजे तक अवश्य पहुंच जाएं, लेकिन बारात 7 बजे पहुंची।
इसके बाद लडक़ी पक्ष व समाज के पदाधिकारियों ने बारात का स्वागत करने से ही इंकार कर दिया।
वहीं दुल्हन के पिता ललित राम का कहना है कि वो दुल्हा पक्ष के लोगों को सुबह तक रूकने का आग्रह करते रहे, लेकिन वो नहीं मान
यह भी देखें :