देश -विदेशयूथस्लाइडर

12 से 18 साल के बच्चों के लिए बड़ी राहत… भारत बायोटेक की वैक्सीन को मिली DCGI की मंजूरी…

नई दिल्ली. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने शनिवार को भारत बायोटेक को 12-18 साल के बच्चों के लिए Covaxin Covid-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने अक्टूबर में DGCI को बच्चों के लिए Covaxin के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने की सिफारिश की थी.

Covaxin अब भारत में बच्चों के लिए उपयोग के लिए स्वीकृत दूसरा टीका है. अगस्त में जायडस कैडिला की तीन-खुराक डीएनए जैब को वयस्कों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, कोवैक्सिन को दो खुराक में बच्चों को दिया जाएगा, पहली और दूसरी के बीच 28 दिनों के अंतराल हाेगा. सरकार को सौंपे गए टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक, वयस्कों और बच्चों के लिए टीके का अंतर और खुराक समान होगा.

Back to top button
close