क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रेलवे में नौकरी दिलाने बेरोजगारों को लिया झांसे में…दर्जनों से वसूले लाखों रूपए…खुद को अधिकारी बताने वाला निकला फ्रार्ड…पुलिस ने किया खुलासा

रायपुर। रेलवे आपदा विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग दो दर्जन बेरोजगारों से 20 लाख रूपये की ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी द्वारा रेलवे आपदा विभाग में नौकरी लगाने के नाम से रकम लिया गया था।



प्रार्थी सहित अन्य बेरोजगारों से 20 लाख रूपए लिया गया था। आरोपियों ने रेलवे आपदा विभाग का फर्जी वेब-साईड बनाकर निकाला जारी किया था विज्ञापन। जानकारी के मुताबिक आरोपी स्वयं को रेलवे विभाग का अधिकारी बताकर बेरोजगारों को अपना शिकार बनाता था। प्रार्थी द्वारा आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने पर हुआ इस पूरे फर्जीवाडे का खुलासा।


WP-GROUP

आरोपी विसेसर लाल देवांगन लगातार फरार चल रहे थे। आरोपी के बैंक खाते में है लाखों रूपये का लेन-देन का विवरण जिसके संबंध में की जा रही है पूछताछ। देवांगन के कब्जे से दो नग एटीएम कार्ड, दो नग पासबुक एवं एक नग मोबाईल भी जब्त किय गया हैं। आरोपी बिलासपुर निवासी बताया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

यह भी देखें : 

IASअफसरों के बदले प्रभार…धनंजय देवागन को पंजीयक सहकारी संस्थाएं के एडिश्नल चार्ज से किया मुक्त…हिमशिखर गुप्ता को मिली जिम्मेदारी…देखे सूची

Back to top button