Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: भूपेश कैबिनेट की बैठक आज…इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में आज शाम को मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव पर मुहर लगाई जा रही है, वहीं राज्य सरकार द्वारा जारी धान खरीदी के साथ-साथ बेमौसम बारिश से फसल नुकसान के आंकलन की समीक्षा भी की जा सकती है।



मुख्यमंत्री निवास में आज शाम 5.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों सहित मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में 24 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की जा सकती है।

सरकार इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रमुख बजट पेश करेगी। मुख्य बजट के लिए मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी मंत्रियों से उनके विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जा चुका है। सभी मंत्रियों से चर्चा के बाद संभवत: आज कैबिनेट में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव का अनुमोदन किया जा सकता है।
WP-GROUP

बैठक में राज्य सरकार द्वारा किसानों से की जा रही धान खरीदी पर चर्चा करते हुए अब तक की गई धान खरीदी की समीक्षा की जा सकती है। चूंकि प्रदेश में अभी सप्ताह भर से लगातार रूक-रूक कर हो रही बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा भी इस बैठक में की जा सकती है। साथ ही इस संंबद्ध में कोई दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मौसम खराब के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नारायणपुर और दंतेवाड़ा दौरा रद्द….आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन, और विद्युत उपकेन्द्र का होना था लोकार्पण

Back to top button
close