वायरल

एवेंजर्स एंडगेम की ऐसी दीवानगी : ड्यूटी छोड़ थियेटर पहुंच गया सेना का एक जवान…गायब देख अधिकारियों ने की खोजबीन…फिर…

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में सेना के एक जवान को थियेटर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, यहां एक सैनिक अपनी ड्यूटी छोडक़र तीन घंटे की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम देखने पहुंच गया था। अधिकारियों को जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो उसकी तलाश शुरू की गई।

बाद में पता चला कि वो फिल्म देखने गया है। मार्वल मूवी का यह फैन 18 सैनिकों की टुकड़ी का हिस्सा था। खोजबीन के दौरान उन्हें एक टैक्सी ड्राइवर से जवान के सिनेमाहॉल जाने की बात पता चली। दरअसल, यह वही टैक्सी ड्राइवर था जो सैनिक को सिनेमाघर तक छोडक़र आया था।





WP-GROUP

पूरी फिल्म देखने के बाद जैसे ही सैनिक सिनेमा हॉल के बाहर निकला तो अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बिना अनुमति अपनी जगह से जाने के अपराध में जांच शुरू कर दी गई है।

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जब वो नियमों पर सख्त रहेंगे तभी सैनिक अपने मिशन पर ध्यान क्रेंद्रित कर सकेंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट- प्रधानमंत्री का पांच साल का कार्यकाल विनाशपंथी…

Back to top button
close