छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

रविवि की परीक्षाएं शुरू…प्रवेश पत्र के लिए भटकते रहे विद्यार्थी…

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं बुधवार से प्रारंभ हो गई है। परीक्षा में नकल रोकने रविवि द्वारा बनाए नियम व निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ा बंदोबश्त रहा।

विवि ने परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां तो कर ली थी, लेकिन एक दिन पहले तक कई परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया था, जिससे वे प्रवेश पत्र के लिए भटकते देखे गए थे।



हालांकि परीक्षा को लेकर रविवि ने प्राचार्यों और केंद्राध्यक्षों को सूचित किया था कि जिन परिक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी चयनित कॉलेजों में जमा किए हैं, उन्हें रोल नंबर आवंटित कर संबंधित कक्षा की परीक्षा 2019 में शामिल करें।
WP-GROUP

विवि ने परीक्षा के लिए कुल 72 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में नकल रोकने के लिए कड़ा बंदोबश्त किया गया है। नकल रोकने के लिए जहां आधा दर्जन उडऩदस्ता टीम द्वारा इन परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखा गया है, तो वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है इन कैमरों के फुटेज के देखकर भी नकल करने वालों को पकड़ा जाएगा।

यह भी देखें : 

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई…कोर्ट ने कहा…भावनाओं से जुड़ा है मुद्दा…बातचीत से निकलना चाहिए हल…मध्यस्थता के लिए मांगे नाम…

Back to top button
close