छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: चालानी कार्रवाई के विरोध में विधायक और रायपुर पुलिस अपने सामने… 48 घंटे के भीतर बंद करने दी चेतावनी…नहीं तो बैठ जाएंगे धरने पर…

रायपुर। राजधानी रायपुर में चल रही चालानी कार्रवाई का विधायक विकास उपाध्याय विरोध कर रहे हैं। विधायक ने चालानी कार्रवाई बंद करने पुलिस को चेतावनी दी है। मामले को लेकर आज विधायक और रायपुर पुलिस अपने सामने आ गए।



विधायक ने 48 घंटे के भीतर रायपुर से चालान काटने की कार्रवाई बंद करने की फिर चेतावनी दी है।चालानी कार्रवाई का विरोध करते हुए विधायक विकास उपाध्याय और एसएसपी आरिफ शेख पहले भी आमने सामने आ चुके हैं। विधायक ने चालानी कार्रवाई बंद करने की चेतावनी दी थी।

 


WP-GROUP

आज फिर विधायक और रायपुर पुलिस अपने सामने आ गए। विधायक ने फिर पुलिस से कहा है कि 48 घंटे के भीतर रायपुर से चालान कटाना बंद करें। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा की 48 घंटे के भीतर करवाई बंद नहीं हुई तो वे धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो शहर के भीतर कोई हेलमेट नहीं पहनेगा। नगर निगम क्षेत्र के बहर पुलिस कार्रवाई करें।

यह भी देखें : 

समाज कल्याण CBI जांच मामले में नया मोड़…सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक…

Back to top button
close