छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जवान ने खुद को मारी गोली…सर्चिंग पर निकले थे और…

अंतागढ़। नक्सली इलाके में तैनात एसएसबी के एक जवान ने आज खुद को गोली मार ली। जवान ने अपने इंसास रायफल से खुद के सिर में गोली मार ली। घटना के समय जवान सर्चिंग पर निकले थे। उनके साथ 7 और जवान भी मौजूद थे। घायल जवान को इलाज के लिए अंतागढ़ अस्पताल लाया गया है।



एसपी कांकेर ने बताया कि पंचायत चुनाव में यहां पदस्थ जवानों की ड्यूटी लगी हुई है। लेकिन 8 जवानों की तैनाती चुनाव ड्यूटी में नहीं थी। ये जवान टीम के साथ सर्चिंग पर निकले थे उसी दौरान एसएसबी 28 बीएनजी सीओवाय सीओबी गोण्डबिनापाल के आर. जय कुमार नेताम ने खुद को गोली मार ली।


WP-GROUP

एसपी ने बताया कि घटना दोपहर 3 बजे की है। घटना स्थल थाना अंतागढ़ के ग्राम नवागांव के अंतर्गत आता है। एसएसबी 28 बीएनजी सीओवाय सीओबी गोण्डबिनापाल के आर. जय कुमार नेताम एरियाडांमिनेशन ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल से खुद के सिर में गोली मार ली। जिसे इलाज के लिए अंतागढ़ अस्पताल लाया गया है।

यह भी देखें : 

टीम इंडिया को बड़ा झटका… न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरिज से बाहर हुए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा…?? आखिर क्या वजह है…

रायपुर: शराब दुकान से तिजोरी ले उड़े चोर…3 दिन की बिक्री की थी रकम…इतना लाख रूपये थे…

Back to top button
close