खेलकूदस्लाइडर

टीम इंडिया को बड़ा झटका… न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरिज से बाहर हुए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा…?? आखिर क्या वजह है…

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं।



उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में बैटिंग के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद वह 60 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट भी हो गए थे।

बता दें कि भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा रविवार न्यू जीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में चोट लगने के कारण क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे।
WP-GROUP

मैच के बाद टीम के उनके साथी लोकेश राहुल ने कहा था कि उन्हें कुछ दिन में ठीक हो जाना चाहिए। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की अगुआई की थी। नियमित कप्तान विराट कोहली को सीरीज के अंतिम मैच में आराम दिया गया था।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़ : LIC का शेयर बेचने का विरोध…रायपुर हेड ऑफिस में प्रदर्शन…

Back to top button
close