Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: रायपुर रेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग… प्लेटफार्म नंबर एक के होटल और दुकान जलकर…

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में बुधवार देर शाम आग लग गई। आग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित एक होटल और दुकान में लगी। आग की उठती लपटों से वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया।

रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 स्थित होटल ली रॉय और उसके पास की एक दुकान में बुधवार देर शाम भीषण आग लग गई। होटल में लगी आग ने देखते ही देखते होटल से ही लगी एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।



सूचना मिलते ही मौके पर गंज थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया। उक्त भीषण आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां लगी थी। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है।

Back to top button
close