छत्तीसगढ़स्लाइडर

आदि धर्म जागृति संस्थान का वार्षिकोत्सव 1 मार्च को….

रायपुर। आदि धर्म जागृति संस्थान का वार्षिकोत्सव आगामी 1 मार्च दिन रविवार को सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल के सभागृह में आयोजित किया जाएगा।सुबह 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रविशंकर वि.वि. के कुलपति डा. केशरी लाल वर्मा होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी दाऊ सुरेन्द्र कश्यप करेंगे। इस अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट विष्णु बघेल एवं शिक्षाविद टेसूलाल धुरंधर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।



कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य डॉ. सुखदेव राम साहू, ठा. कोमल सिंह मरई एवं व्ही.पी. चंद्रा देंगे। इस अवसर पर अनुसुईया साहू, अरुणा मिरी, नागेश्वर कश्यप एवं टीपी नाग अपने साथियों के साथ छत्तीसगढ़ी लोकभजन, लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे, साथ ही संस्थान से संबंधित कविगण छत्तीसगढ़ी काव्यपाठ से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।


WP-GROUP

वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए आज संजय नगर स्थित कार्यालय में आहूत बैठक में रामशरण कश्यप, मुकेश टिकरिहा, नागेश कश्यप, सुशील भोले, कृष्ण कुमार वर्मा, भोलेश्वर साहू, नेमीचंद हिरवानी एवं मनोरमा चंद्रा प्रमुख रूप से उपस्थि रहे।

यह भी देखें : 

रमन सरकार के प्रमुख सचिव रहे….अमन सिंह और उनकी धर्मपत्नी यासमीन को लगा तगड़ा झटका…हाईकोर्ट के स्टे को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द…

Back to top button
close