क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मतदान दल के साथ दुर्व्यवहार … एफआईआर दर्ज… एक गिरफ्तार…

रायपुर। निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा मतदानकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने पर मंदिरहसौद थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 341, 294, 506 के तहत अपराध पंजीबध्द करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।



उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर ने बताया कि आरंग जनपद में दिनांक 28 जनवरी को हुए निर्वाचन में उच्चतर माध्यमिक शाला गोढ़ी के मतदान केन्द्र 81 में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में प्रथम श्रेणी लिपिक रमेश भगत की ड्यूटी मतदान दल के साथ लगाई गई थी।


WP-GROUP

अपने एफआईआर में श्री भगत ने जानकारी दी है कि मतदान तथा मतगणना के बाद अज्ञात असामाजिक लोगों ने निर्वाचन जैसे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की, दुर्व्यवहार किया, हंगामा किया तथा जब वह जाने लगे तो उन्हें गाड़ी से गिरा दिया गया।

इस बीच मतदान दल के अन्य सदस्य निकल चुके थे। पुलिस के पहुंचने पर उन्हें मतदान केन्द्र के भीतर लाया गया और बाद में वे यहां से निकल पाएं। इस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आनंद बैस पिता चिंता राम बैस उम्र 39 ग्राम गोढ़ी को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया है।

यह भी देखें : 

जेल की दीवार तोड़ कर भागे 3 कैदी… पुलिस में अफरा-तफरी

Back to top button
close